Very Romantic Shayari in Hindi for Girlfriend :- हेलो दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको Very Romantic Shayari in Hindi for Girlfriend जिससे आप अपनी गर्लफ्रेंड को इम्प्रेस कर सकते है और साथ ही उनको स्पेशल फील भी करा सकते है।
और यह भी बता सकते है की वो आपकी ज़िन्दगी में कितना मायने रखते है। अगर आपकी गर्लफ्रेंड आप से नाराज़ है या बात नहीं कर रही है तो भी आप उनको हमारी रोमांटिक शायरी जो की हमने आप के लिए हिंदी में लिखी है। उन्हें सेंड कर के उनके मूंड को सही कर सकते है।
हमने इस पोस्ट में इन सभी सभी वर्ग से जुड़ी शायरियां लिखी है :- Very romantic shayari in Hindi | Yaad romantic shayari | Ek romantic Shayari | First Love Shayari in hindi for girlfriend | Love Sms In hindi for girlfriend | Love Shayari for GF in hindi | 2 Line hindi Shayari for girlfriend.
Very Romantic Shayari in Hindi for Girlfriend
•• ━━━━━ ••●•• ━━━━━ ••
हाल ए दिल अपना,
आँखों में बयां कर जायँगे,
समझ सकोगे तो! समझ जाना,
आँखों में तेरी नज़र छोड़ जायँगे।
Very romantic shayari in hindi
•• ━━━••●•• ━━━••
मेरी सुबह सुहानी और रात रंगीन हो जाती है,
जब में आपका यह मुस्कुराता हुआ चेहरा देखता हूँ।
•• ━━━••●•• ━━━••
ज़रा सी बात पे रुठ जाती हो,
मोहब्बत की अदा खूब निभाती हो।
Yaad romantic shayari
•• ━━━••●•• ━━━••
अक्सर इश्क़ ए दास्ताँ मुकम्मल उसी का होता है,
जो दुनिया की सोच से दूर,
दिल की ही सुनता है।
•• ━━━••●•• ━━━••
ये बोल तो ज़माने के लिए हे,
तुम आना धड़कने सुनायेंगे।
Ek romantic Shayari
•• ━━━••●•• ━━━••
मैंने आपकी प्यार भरी नज़रो में देखा है,
आपकी नज़रो में सागर से भी गहरे प्यार भरे अरमान है।
•• ━━━••●•• ━━━••
उनकी दुनिया में हम जैसे हज़ारो है,
हम ही उन्हें पाकर मगरूर हो गए।
•• ━━━••●•• ━━━••
मेरी मुस्कराहट,! सुकून आपक का,
मेरा आराम, बाहे आपकी,!
मेरी नज़रे वही देखे जो,
देखे नज़रे आपकी।
First Love Shayari in hindi for girlfriend
•• ━━━••●•• ━━━••
आप अगर सामने भी आ जाया करो,
लाज़मी है की मैं आपसे पर्दा करू,
आप अगर मुस्कुरा के जाया करो,
लाज़मी है की में भी मुस्कुराया करू।
•• ━━━••●•• ━━━••
ज़माने की मुझे नहीं रहती है फिक्र,
मुझे तो हर पल आपकी रहती है फिक्र,
ये हवाएं बता देती है आपके आने का संदेशा,
तभी तो हो जाता है हमें आप के आने का अंदेशा।
Love Sms In hindi for girlfriend
•• ━━━••●•• ━━━••
देखो उसे छुप कर मेरा दीदार करती है,
मगर प्यार है या नहीं,
पूछो तो इंकार करती है,
उसके लबो पर तो हमेशा ना ही होती है,
मगर उसकी आँखे वो तो इक़रार करती है।
•• ━━━••●•• ━━━••
बारिश से ज्यादा तासीर है तेरी यादों में,
हम अक्सर बंद कमरों में भीग जाते है।
Long Love shayari in hindi for girlfriend
•• ━━━••●•• ━━━••
मेरी चूड़ियों की खनकती आवाज़ आपका ही नाम लेती है,
और जब आप मेरे हुस्न की तारीफ करते है,
तो मेरी बहन आपको अपनी आगोश में ले लेती है।
•• ━━━••●•• ━━━••

कितना सोचता हु तुम्हे यह तुम्हारी सोच से भी परे है।
•• ━━━••●•• ━━━••

मेरे हर दर्द की दवा हो तुम,
मेरे हर मर्ज की वजा हो तुम।
•• ━━━••●•• ━━━••
आपकी क्या तारीफ करूँ,
आप तो बेमिसाल है,
आप की नज़रों की क्या तारीफ करूँ,
उन्ही ने तो मचा रखा बवाल है।
Love Shayari for GF in hindi
•• ━━━••●•• ━━━••
आपके साथ हर पल अनमोल होता है,
आपके साथ हर सपना हक़ीक़त बन जाता है।
•• ━━━••●•• ━━━••
उस रोज़ वो बदल भी क्या खूब बरसे थे,
जब हम उनकी एक झलक देखने को तरसे थे,
और ये चाहत कुछ महीनो या सालो की नहीं है,
हम तबसे उनके दीवाने है जब उनके हुस्न के चर्चे थे।
•• ━━━••●•• ━━━••
Heart Touching Romantic Shayari In Hindi For Girlfriend
आशिकी है तुझसे खुद से भी ज़्यादा।
खुद से भी भड़ कर करूँगा प्यार ये है मेरा वादा।
•• ━━━••●•• ━━━••
मेरी रूह में तुम इतनी गहरी उतर गई हो की,
तुम्हे भुलाने के लिए काम से काम एक बार तो मरना पड़ेगा।
•• ━━━••●•• ━━━••
इश्क़ करो तो फिर इज़हार मत करो,
इज़हार करो तो फिर इंतज़ार मत करो,
अगर इंतज़ार करना तो फिर तक़रार मत करना,
और अगर तकरार करना तो फिर इश्क़ क्यों करना,
•• ━━━••●•• ━━━••
बात होंटो से की तो अहसास काम निकले,
बात आँखों से की तो अल्फ़ाज़ काम निकले,
थम कर हाथ मेरा दिल पर रख दिया उसने,
इस क़दर दुबे इश्क़ ए दरिया में,
न बहार निकले न हम निकले।
•• ━━━••●•• ━━━••
मोहब्बत में झुकना कोई अजीब बात नहीं,
चमकता सूरज भी तो ढल जाता है
चाँद के लिए।
•• ━━━••●•• ━━━••
ना उसकी लत ! ना उसकी आदत !
बस पाने का जूनून समझ लो,
और इश्क़ को इबादत या दिल सुकून समझ लो।
•• ━━━••●•• ━━━••
तुमको देख के जो आ जाता है चैन,
मेरी बेचैनी की कोई और दवा नहीं।
•• ━━━••●•• ━━━••
अगर मैं ताला तो तुझे चाबी बुलाती है,
मेरे दोस्त आज भी तुझे भाभी बुलाते है।
•• ━━━••●•• ━━━••
कभी फुर्सत मिले तो एक बात सोचना,
वो जो आखिरी मुलाकात में अपने ही,
गुरुर में थी तुम,
सोचना ही है,
तो वो पहली मुलाकात सोचना।
Very romantic shayari in hindi
•• ━━━••●•• ━━━••
वक़्त इतना भी काम नहीं,
की हम आपसे मोहब्बत करना छोड़ दे।
•• ━━━••●•• ━━━••
मैं जो कहता था की इश्क़ में क्या रखा है,
और कुछ दिनों से एक हीर ने मुझे राँझा बना रखा है।
•• ━━━••●•• ━━━••
आपसे इश्क़ में बस इतनी सी ख्वाहिश है,
आपका नाम जुड़ जाये मेरे नाम के साथ उम्र भर के लिए।
•• ━━━••●•• ━━━••
चाँद सुनता नहीं मेरे दिल की आवाज,
महरूम रखा उसने मेरी चांदनी से आज।
यह भी पड़े :-
- रोमांटिक लव शायरी फॉर हस्बैंड इन हिंदी
- अपनी वाइफ के लिए हिंदी शायरी
- दुनियादारी शायरी इन हिंदी
- किसी के लिए कितना भी करो शायरी
- आप की कमी शायरी इन हिंदी